मधुबनी:जल जीवन हरियाली दिवस प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग, प्रधान सचिव, वन विभाग, पटना एवं आयुक्त मनरेगा, पटना शामिल हुए. पटना से बेबकास्टिंग की गई.
विभाग के 14 पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, वन संरक्षक पदाधिकारी और इस अभियान के सभी 14 विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा पौधाशाला का निर्माण और सघन वृक्षारोपण रहा. पौधाशाला का लक्ष्य खाद्य पौधा तैयार करना और वन विभाग को 1 लाख 37 हजार 500 पौधा लगाना है.
मनरेगा के जरिए लगाए जाएंगे पौधे
मनरेगा से 9 लाख 58 हजार सभी प्रजातियों के पौधा इस वर्ष लगााना है. पौधा निजी भूमि और जल संरचनाओं, ग्रामीण कार्य विभाग के सड़क किनारे लगाना है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदी भी पौधा लगाने में सहयोग कर रहे हैं. इसके साथ-साथ आमजन का भी सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: कालाबाजारी के लिए ले जा रहे अनाज को SDM और SDO ने किया जब्त
कार्यक्रम के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमलोग दूसरी बार उपस्थित हुए है. कुछ आवश्यक दिशा दिर्नेश भी दिए गए हैं. 9 अगस्त 2021 तक 9 लाख 58 हजार वृक्षारोपण करना है. पौधा को 3 फिट की दूरी पर लगाना है. जीविका दीदियों के द्वारा सभी पंचायत में 2400 पौधा लगाना है तथा जिले में जितना भी तालाब हैं उनका निरीक्षण करके चिन्हित भी करना है.