मधुबनी: समाजसेवी प्रिया राज ने ग्रामरक्षा दल को मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया और ग्रामरक्षा दल को जागरूक किया. साहरघाट थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अनुपालन में लगे ग्रामरक्षा दल के बीच सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रिया राज और मन्नी भगत ने मास्क, साबुन, ग्लब्स और सेनेटाइजर का वितरण किया. जहां जानकारी देते हुए प्रिया राज ने कहा कि हम लगातार टीम के साथ मिलकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समाजसेवी ने बांटा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की दी नसीहत - madhubani news
मधुबनी में कोरोना वायरस से बचने के लिए समाजसेवी प्रिया राज लगातार लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कर रही हैं. साथ ही लोगों को जागरूकर रही हैं.
समाजसेवी प्रिया राज ने कहा कि आमलोगों के बीच मास्क, साबुन, ग्लब्स और सैनिटाइजर का वितरण कर इससे बचने के उपाय बता रहे हैं. बता दें कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया, रामजानकी चौक साहरघाट में ग्रामरक्षा दल सह पुलिस मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर लॉक डाउन का पालन करवाने को लेकर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. समाजवेसी ने उन्हें भी साबुन और मास्क दिया. साथ ही इस महामारी से बचकर काम करने की सलाह दी.
बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव
ईटीवी भारत इन योद्धाओं सलाम करता है और इनके कार्यों की कोई तुलना नहीं की जा सकती है. इसलिए सरकार को भी इनलोगों के ऊपर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 32 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है.