मधुबनी: बिहार की मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग देश ही नहीं, विदेश में भी प्रसिद्ध है. कोरोना महामारी के दौर में इस पेंटिंग ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मास्क पर उकेरी गई मधुबनी पेंटिंग की चर्चा चारों ओर है. ऐसे में बिहार के चुनावी साल में इस पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास भी शुरू हो गया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. प्रचार-प्रसार के लिए जहां पार्टियां वर्चुअल मीटिंग कर रणनीति बना रही हैं. वहीं, महामारी से बचने और प्रचार के लिए मास्क का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में मिथिला पेंटिंग से सजे-धजे मास्क पार्टियों के सिम्बल के साथ प्रचार करने में उतरने वाले हैं, इसको लेकर पार्टियों ने मधुबनी पेंटिंग के माहिर लोगों को ऑर्डर दे दिया है.
अब बंटेगा मिथिला पेंटिंग वाला मास्क
यूं तो मार्केट में मिथिला पेंटिंग वाले मास्क की डिमांड तेजी के साथ बढ़ी. पीएम मोदी से लेकर कई बड़ी हस्तियों जैसे आनंद महिंद्रा और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इन मास्क की जमकर तारीफ की. अब ये यहीं तक सीमित नहीं रहा, बिहार के राजनेता मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क के साथ दिखाई देने लगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हो या लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान. कई नेताओं के चेहरे पर जो मास्क दिखाई दे रहा है, वो मधुबनी पेंटिंग से सजा धजा है.
वैसे कोरोना आगमन के साथ ही बिहार के कई राजनीतिक दलों ने लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरण करना शुरू कर दिया था. कई पार्टियों ने मास्क पर पार्टी सिम्बल भी चस्पा करवाया. लेकिन खाटी माटी की महक तो मिथिला पेंटिंग से आने वाली है, सो अब पार्टियां मिथिला पेटिंग वाले मास्क वितरित करने के लिए कदम बढ़ा चुकी हैं. मानें, इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
'मिलने लगे हैं ऑर्डर'
मधुबनी जिले के जितवारपुर गांव में कलाकार दम्पत्ति रेमन्त मिश्रा ने मधुबनी पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना से लड़ने का संदेश दिया. इसके बाद चर्चा में आए रेमन्त एंड फैमिली को पॉलिटिकल पार्टियां अपने सिंबल के साथ मास्क बनाने का ऑर्डर दे रहीं हैं. रेमंत मिश्रा बताते हैं, 'कई राजनीतिक दलों ने अपने सिम्बल को मधुबनी पेंटिंग से बनाने के लिए संपर्क किया है. इसके लिए हमने उन्हें बतौर सैम्पल कई मास्क तैयार किये हैं.'