मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की हत्या (Murder Of Married Woman) कर दी गई. घटना खिरहर थाना क्षेत्र के जिरौल गांव की है. मृतका की पहचान जिरौली गांव निवासी होरिल यादव की 25 वर्षीय पत्नी मंतोरिया देवी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से मृतिका के पति और सौतेली सास फरार है.
ये भी पढ़ें:बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार
हरलाखी थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव निवासी मृतका के पिता फिरन यादव ने पति और सौतेली सास पर दहेज के लिए हत्या का आराेप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि 6 साल पहले उसकी बेटी मंतोरिया की शादी जिरौल गांव निवासी भुला यादव के बेटे हाेरिल यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी सास और पति दहेज लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज में वे मवेशी, अपाचे बाइक और 50 हजार रुपये का डिमांड कर रहे थे. नहीं देने पर लाठी-डंडे से उसे पीटा और गला दबाकर हत्या कर दी.