बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में हथियारों के साथ बैठे युवाओं का वीडियो हुआ वायरल, हत्या की योजना को स्वीकारा - Video With Arms Goes viral In Madhubani

पिस्टल और धारदार हथियारों के साथ 3 युवाओं का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में युवा अपराध की योजना के बारे में बात कर रहे हैं. मधुबनी वायरल वीडियो के बारे में पुलिस की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 5:18 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं (Crime In Madhubani) के बीच इन दिनों अपराधियों का अवैध हथियार के साथ लगाता वीडियो वायरल हो रहा है. ताजा वायरल वीडियो में एक साथ एक जगह पर पिस्टल और काता के साथ बैठे दिख (Many Youths Sitting With Arms In Madhubani ) रहे हैं. वीडियो में पीछे से कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं और सामने बैठे युवक किसी की हत्या की साजिश और मारपीट की बात को स्वीकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जमुई में पुलिस दिनदहाड़े कर रही वाहन चालकों से अवैध वसूली, वायरल हो रहा वीडियो

"स्थानीय चौकीदार के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त किया गया. मामले में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन नहीं आने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी है. मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने की कोशिश की गई है. आवेदन आने के बाद इन तीनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है."-किशोर राम, प्रभारी थानाध्यक्ष, बासोपट्टी

बासोपट्टी के महिनाथपुर का बताया जा रहा है वीडियोःहथियारों के साथ बैठे तीन युवाओं में से एक जानकारी दे रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह वीडियो (Madhubani Viral Video ) बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के महिनाथपुर गांव के वार्ड संख्या 7 का है, जिसमें धारदार हथियार और पिस्टल से लैस तीन लोग एक युवक को गोली से भुनने के नियत से पहुंचने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो रात के समय का बनाया हुआ प्रतीत हो रहा है.

रौशन सरकार नाम के आईडी से वीडियो किया गया है पोस्टःयह वीडियो शनिवार रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे सोशल मीडिया पर रौशन सरकार नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है. वायरल वीडियो में अपराधियों ने बताया की वे किशन, रौशन और एक अन्य को मारने के लिये आये हुए थे. इस काम के लिए दीपक, राहुल, सचिन और अशोक ने हथियार और अन्य साधन मुहैया कराया है. बताया जा रहा है कि साहरघाट और अन्य इलाकों में भी लोग उन्हें अपराध करने के लिये बुलाते रहे हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया की वीडियो सत्य है. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठाया गया था.


नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: आम तोड़ने की खौफनाक सजा, बच्चों को पीटा.. शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details