मधुबनी:लगातार 4 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से भुतही बलान नदी उफान पर है. नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भूतही बलान का पानी घोघरडीहा प्रखंड के आधे दर्जन गांव में प्रवेश कर चुका है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेपाल में लगातार बारिश का बिहार में असर, कई इलाकों में घुसा कोसी और भुतही बलान नदी का पानी - बिहार न्यूज
घोघरडीहा प्रखंड के कालीपुर परसा, धनखोर सहित आधे दर्जन गांव में भुतही बलान नदी का पानी प्रवेश कर गया है. ऊपर से मुसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
घोघरडीहा प्रखंड के कालीपुर परसा, धनखोर सहित आधे दर्जन गांव में भुतही बलान नदी का पानी प्रवेश कर गया है. ऊपर से मुसलाधार बारिश हो रही है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस बाढ़ के पानी से किसान काफी चिंतित है.
किसानों को सता रही है चिंता
किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से जीना दूभर हो गया है. अगर अब बारिश हुई तो धान का बिचड़ा सब गल जाएगा. किसानों को इसकी चिंता सता रही है. चारों तरफ पानी से घिर गया है. घर, बाग-बगीचा हर जगह बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है.