मधुबनी:बिहार के मधुबनी में जमीन विवाद में मारपीट (Fight over land dispute in Madhubani) हुई है. दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट की घटना में 8 लोग जख्मी हुए हैं. इसमें एक जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के करणपुर पंचायत बटसारा गांव की है. उधर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा
बताया जाता है कि महज एक फीट जमीन के लिए दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर मामला बिगड़ा और दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से कुल 8 लोग जख्मी हुए हैं. डॉक्टर ने अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. फिलहाल अजय कुमार का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दिलीप पासवान को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है.
"जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें 8 लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में से दिलीप पासवान को गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया जा रहा था. रास्ते में उसकी मौत हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है"- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, रुद्रपुर
ये भी पढ़ें: VIDEO: जमीन विवाद में रणक्षेत्र बना खेत, एक दूसरे पर जमकर चलाई गईं लाठियां