मधुबनी: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लग गयी. जिससे कई घर जलकर राख (Many Houses Burnt to Ashes) हो गये और लाखों की संपत्ति जल गयी. इस अगलगी की घटना में एक व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटा भी झुलस गया. सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम (Fire Department Team) ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए
पहली घटना जयनगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला के वार्ड नंबर-3 तीन की है. जहां बलुआ टोला निवासी राजदेव के घर में शाॅट-सर्किट से फूंस वाले एस्बेस्टस वाले मकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया और देखते-देखते एक साथ चार घर पूरी तरह से राख हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दिया गया. अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में गृहस्वामी, उनकी पत्नी और उनका बेटा झुलस गया.