मधुबनी: जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के अरनामा कैंप के पास बेखौफ अपराधियों ने ईंट भट्टे में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी ने पहले धारदार हथियार से सिर पर हमला किया फिर तीन गोली मारी. मृतक की पहचान रामपुर निवासी जय नारायण यादव के रूप में हुई है.
मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या - पोस्टमार्टम
मधुबनी में अपराधियों ने ईंट भट्टे में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
चेहरा ढके थे हत्यारे
शानिवार को एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए. मौका मिलते ही अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. बाइक पर सवार तीनों अपराधी अपना चेहरा फेस मास्क से ढके हुए थे. इससे लोग उन्हें नहीं पहचान सके. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ ईंट भट्टा पहुंचे. बताा जा रहा है कि जय नारायण यादव ईंट भट्टे में पैसों की लेनदेन करते थे और वह उसी के हिसाब-किताब के सिलसिले में वहां आए थे.
इलाके में दहशत
पुलिस ने अपने सुरागों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है.