मधुबनी: जिले की मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो में टक्करमार दी. जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत
ओवरटेक की कोशिश में टक्कर
जानकारी के मुताबिक मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से उतम लाल महतो की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 बच्चों की मौत, 4 घायल
घटना की जानकारी पर मधेपुर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.