बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: करंट लगने से दो झुलसे, एक की मौत - one died in madhubani

यहां रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के पास दो लोग करंट की चपेट मे आ गए. करंट लगने से दोनों अचेत हो गए. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है.

घायल

By

Published : Jul 23, 2019, 3:24 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:40 PM IST

मधुबनी: जिले में दो युवक करंट की चपेट में आ गया. इस घटना में एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा पूरी तरह से झुलस गया है. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने फौरन दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

यहां की है घटना
घटना नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के पास दो लोग बिजली के चपेट मे आ गए. करंट लगने से दोनों अचेत हो गए. लोगों ने फौरन दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

इस तरह से घटी घटना
परिजनों ने बताया कि दोपहर के करीब बिजली के खंबे से चिंगारी निकल रही थी. देखते ही देखते शॉट सर्किट से निकला आग पास के घर में टंगा कपड़े में लगा. जिससे दरवाजा और कपड़ा दोनों जलने लगा. आग की लपटें देख लोग घर से बाहर भागने लगे. इस भागमभाग में अशोक मंडल और राम करंट की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौत हुई और एक जख्मी है. वहीं, डॉक्टर का कहना है कि उनकी टीम ने बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन, वह बच नहीं सका. हालांकि, एक युवक का इलाज अभी चल रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details