मधुबनी: जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. वहीं, इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
मधुबनी: मोबाइल टॉवर की मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत - युवक की करंट लगने से मौत
लोगों के मुताबिक महिन्दवार गांव के रहने वाले श्याम यादव वोडाफोन टॉवर में काम करते था. टॉवर में खराबी की शिकायत के बाद वह टॉवर ठीक करने पहुंचा था. इसी दौरान उसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है. लोगों के मुताबिक महिन्दवार गांव के रहने वाले श्याम यादव वोडाफोन टॉवर में काम करते था. टॉवर में खराबी की शिकायत के बाद वह टॉवर ठीक करने पहुंचा था. इसी दौरान टॉवर में करंट आ गई. जिसमें वह झुलस गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लोगों ने परिजनों को दी. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिसो को भी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज जांच में जुट गई है.