मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने में आयी है. यहां 18 वर्षीय एक युवक पर 80 साल की एक वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है.
80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, विरोध पर जान से मारने की धमकी - बिहार न्यूज
घटना के बाद बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठे हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोपी युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. झंझारपुर डीएसपी अमित शरण ने गुरुवार को बताया कि जमैला बाजार गांव में एक बुजुर्ग महिला बुधवार की रात अपने घर में सो रही थी, तभी युवक उसके घर पहुंचा और उसने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपी ने बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद बुजुर्ग महिला द्वारा शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण इकट्ठे हो गए. इसके बाद आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अंधराठाढ़ी के थाना प्रभारी अमित वर्मन ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है.