मधुबनी: प्रदेश भर में सावन के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जिले के एक मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इसमें कई लोग घायल हो गए.
मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल - stampede
वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाई. पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर घायलों के इलाज में जुट गए.
मामला जिले के रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलेस्वर मंदिर का है. बताया जा रहा है कि यहां सावन के तीसरे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी. इस मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए.
तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
हालांकि, वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाई. पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर घायलों के इलाज में जुट गए. वहीं, इस घटना में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं.