बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: मैथिली ठाकुर की अपील- देर होने से अच्छा है जांच कराएं

मधुबनी जिला प्रशासन ने लोगों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की मदद ली है. मैथिली ठाकुर लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने की अपील कर रहीं हैं.

मैथिली ठाकुर
मैथिली ठाकुर

By

Published : May 28, 2021, 11:14 PM IST

मधुबनी:कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. लाखों लोग इसकी चपेट में आए हैं. मधुबनी में भी कोरोना भयावह रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर से कोरोना को लेकर अपील करवा रही है.

यह भी पढ़ें-PM मोदी पर राहुल गांधी के बयान पर JDU ने साधा निशाना, कहा- बयान से धूमिल हो रही कांग्रेस की छवि

मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर लोगों से कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने की अपील कर रहीं हैं. वह लोगों से अधिक से अधिक कोरोना जांच कराने, मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और समय-समय पर हाथ धोने की अपील कर रहीं हैं.

देखें वीडियो

यह है मैथिली ठाकुर की अपील
इन दिनों कोरोना महामारी फैली हुई है. गांव-गांव में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इस परिस्थिति में आपसभी से मेरा निवेदन है कि अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं. क्योंकि देर होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है. आपलोग जागरूक बनें. घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें. अगर बाहर का सामान छू रहे हैं तो हाथ धोएं.

यह भी पढ़ें-Cyclone Yaas In Bihar: CM नीतीश की अपील, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details