बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020 : महागठबंधन प्रत्याशी भरत मंडल ने दाखिल किया नामांकन - मधुबनी में मतदान

मधुबनी के लौकहा विधानसभा सीट को लेकर नामांकन जारी है. आरजेडी प्रत्याशी भरत मंडल ने महागठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल किया है और चुनावी रण में उतरे हैं.

madhubani
madhubani

By

Published : Oct 20, 2020, 5:02 PM IST

मधुबनी:लौकहा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी भरत मंडल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के सामने फुलपरास अनुमंडल में नामांकन दाखिल किया.

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भरत मंडल का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि महागठबंधन सूबे में बढ़ रहे अपराध, हत्या और महंगाई के खिलाफ चुनाव लड़ेगी. बिहार 15 सालों से त्रस्त है जनता परिवर्तन चाहती है. महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और मुख्य मुद्दा शिक्षा व्यवस्था होगा.

मधुबनी में मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्तूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details