मधुबनीः कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने एवं अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने को लेकर एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने का निर्देश दिया. ताकि जिले में अपराध न हो.
मधुबनीः एसपी ने एक साथ तीन थानों का किया औचक निरीक्षण - sp-inspected-police-station
मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने औचक तीन थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को अपराधियों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया.
एसपी ने किया निरीक्षण
एसपी ने निरीक्षण की शुरुआत सभी पंजियों के अवलोकन के साथ किया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो दागी हैं. उनका नियमित रूप से निगरानी करें. जिससे दागियों के द्वारा कोई अपराध की घटना को अंजाम नही दिया जा सके. लंबित कांडों के निष्पादन एवं फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी शीघ्र करें.
शांति व्यव्स्था बनाने का निर्देश
एसपी ने कहा कि बीट प्रभारी अपने बीट क्षेत्र में बेहतर शांति व्यवस्था तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर हर हाल में अपराध रहित शांति व्यवस्था बनाये. शिकायत कर्ताओं के साथ आम लोगों को थाना पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित करने को लेकर अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.