बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप केस में जयनगर थाने का आरोपी ड्राइवर निलंबित

यूपी की नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में एसपी सुशील कुमार ने आरोपित जयनगर थाना के ड्राइवर आचार्य को निलंबित कर दिया है. वही लड़की के बयान के अनुसार जयनगर थाने (Jayanagar police station) में तैनात पुलिस ड्राइवर आचार्या और चौकीदार रामजीवन पासवान वांछित हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यूपी के नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में एसपी ने जयनगर थाना के आरोपित ड्राइवर को किया निलंबित
यूपी के नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले में एसपी ने जयनगर थाना के आरोपित ड्राइवर को किया निलंबित

By

Published : Oct 14, 2022, 7:29 AM IST

मधुबनी:उत्तर प्रदेश के मऊ की नाबालिग लड़की काे बेचने और गैंगरेप मामलेमें आरोपित जयनगर थाना के ड्राइवर आचार्य को निलंबित (SP suspends accused driver of Jayanagar police station) कर दिया गया है. बता दें 4 अगस्त को यूपी के मऊ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की भटकते हुए जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. जिसे स्टेशन के पास मार्केट के एक नाइट गार्ड ने उसे अपने गिरफ्त में पुलिस बता कर ले लिया फिर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें - खाकी फिर हुई शर्मसार! : दो पुलिसकर्मी वांटेड, एक गिरफ्तार.. जयनगर में यूपी की पीड़िता से हुआ था गैंगरेप

गैंगरेप की घटना में दो पुलिसकर्मी भी थे शामिल:पीड़िता पारिवारिक नाराजगी के कारण मऊ से बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले चली गई थी. पीड़िता ने अशोक बाजार के नाइट गार्ड अर्जुन यादव से मदद की गुहार लगाई थी. अर्जुन यादव मदद के बहाने उसे सन्नाटे वाली जगह ले गया और अपने सभी दोस्तों को बुलाया. इसके बाद बारी-बारी से सभी ने लड़की से दुष्कर्म किया और उसे कमरे में बंदी बना दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसके बाद आरोपियों ने लड़की को एक महिला से 50 हजार रुपये में बेच दिया था.

एसपी ने आरोपित ड्राइवर को किया निलंबित:मऊ पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. गैंगरेप के आरोपी 2 पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं. वही अनुसंधान में जयनगर थाना के ड्राइवर आचार्य, बिजली मिस्त्री साजन कुमार, चौकीदार समेत आधा दर्जन लोग लड़की के खरीद बिक्री में शामिल हैं जिसकी मधुबनी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं एसपी सुशील कुमार (IPS Sushil Kumar SP Madhubani) ने जयनगर थाना के ड्राइवर आचार्य निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें - घर से 30 रुपये लेकर मेला देखने निकला आकाश, धारदार हथियार से की गई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details