मधुबनी:लद्दाख के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात जूनियर कमांडिंग ऑफिसर हेम शंकर प्रसाद शहीद हो गए. वह जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव के रहने वाले थे. शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. शहीद जवान की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. शहीद हेम शंकर प्रसाद के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
लद्दाख के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात मधुबनी का लाल शहीद
मधुबनी के जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी हेम शंकर प्रसाद शहीद हो गए. शहीद जवान लद्दाख के गलवान घाटी पर तैनात थे. शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.
मधुबनी
शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. जवान के भाई ने बताया कि इंडियन आर्मी बिहार रेजिमेंट के जूनियर कमांडिंग ऑफिसर मेरा भाई देश की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात था. कुछ दिन पहले बीमार होने की खबर आई थी. अचानक बुधवार को शहीद होने की सूचना मिली. शहीद जवान ने करगिल युद्ध में भी लड़ाई लड़ी थी. शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से पटना लाया गया. वहां से आर्मी के वाहन से गांव लाया जा रहा है.