बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी को 72 घंटे के लिए किया गया सील, सभी दुकानें रहेंगी बंद - मधुबनी 72 घंटे के लिए सील

मधुबनी में रविवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद जिले को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

madhubani
मधुबनी को तीन दिन तक किया गया सील

By

Published : Jul 5, 2020, 7:15 PM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं रविवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने 72 घंटे के लिए शहर को सील करने का आदेश दिया है.

पूरे शहर को किया गया सील
जिला प्रशासन के आदेश पर शहर के सूरतगंज, लोहा पट्टी, गीलेशन बाजार सहित पूरे शहर को सील कर दिया गया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां 3 दिनों तक आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के संकेत मिलने लगे थे. जिसकी वजह से सभी दुकानें तीन दिन तक बंद रहेंगी.

341 मरीज हुए स्वस्थ
मधुबनी में 2 दिनों में 19 गुना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 13 शहर के अंदर मिले हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 472 पहुंच गई है. हालांकि 341 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक सजग रहने की जरूरत है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने की आवश्यकता है.

मास्क लगाने की अपील
जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रही है कि हैं भीड़ वाले इलाके में ना जाएं, बेवजह सड़कों पर ना घूमे, बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर निकलेंगे, उनसे 50 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details