मधुबनी: 15 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए देशभर के साथ ही बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान ( Covid Vaccination Of Children In Bihar) 3 जनवरी से शुरू हुआ. अभी इस अभियान को शुरू हुए 6 दिन ही हुए हैं लेकिन, प्रदेश में टारगेट ग्रुप में 18.27% वैक्सीनेशन कंप्लीटकर लिया गया है. इसी कड़ी में मधुबनी जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन में ( Child Vaccination In Madhubani ) तेजी लाने को लेकर जयनगर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम ने बैठक कर कई निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें : 6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल
15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के वैक्सीनेशन को लेकर अनुमंडल अधिकारियों व स्कूल के एचएम के साथ एसडीएम बेबी कुमारी ने बैठक की. इस दौरान बच्चे व बच्चियों के वैक्सीन को सेचुरेट करने को लेकर उत्क्रमित स्कूलों के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं, ताकि एक भी बच्चा छूट न पाये. एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तथा अनुमंडल के सभी उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि बारी-बारी कर अपने अपने स्कूलों में सभी 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को शिविर लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें.