मधुबनी: चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत का मामला पूरे देश के सुर्खियों में रहा है. इसके बाद मधुबनी स्थित सदर अस्पताल एईएस को लेकर पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में इसके लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है. अस्पताल में बुखार से पीड़ित एक बच्चे का इलाज चल रहा है.
मधुबनी सदर अस्पताल AES को लेकर मुस्तैद, बनाया गया स्पेशल वार्ड - Health Department
मधुबनी स्थित सदर अस्पताल एईएस को लेकर अलर्ट है. अस्पताल में इसके लिए 7 बेडों का एक स्पेशल वार्ड बनाया है. यहां एक भी अभी तक एईएस से पीड़ित मरीज भर्ती नहीं हुए हैं.
मधुबनी स्थित सदर अस्पताल एईएस को लेकर अलर्ट है. अस्पताल ने इसके लिए 7 बेडों का एक स्पेशल वार्ड भी बनाया है. इस वार्ड में एईएस से इलाज के लिए सभी दवाएं उपलब्ध हैं. वहीं, कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित एक बच्चे को यहां भर्ती किया गया है. इसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगया है कि अभी तक इसकी जांच नहीं की गई है.
एईएस को लेकर अस्पताल अलर्ट
अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मो. अब्दुल मजीद ने बताया कि अभी तक यहां एक भी चमकी बुखार से पीड़ित मरीज नहीं पाया गया है. अस्पताल चमकी बुखार को लेकर पूरी तरह से तैयार है. वहीं, बुखार से पीड़ित बच्चे के लेकर अस्पताल के डीएस अजय कुमार ने बताया डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. एईएस की जांच भी जल्द हो जाएगी.