बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केबीसी के हॉट सीट पर पहुंची मधुबनी की दीक्षा, जीते 6 लाख 40 हजार रुपये - madhubani kbc winner news

मधुबनी की दीक्षा ने अपने जिले का नाम रोशन किया है. एक नीजि चैनल के शो में दीक्षा ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया है. केबीसी में दीक्षा ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते हैं. डेढ़ लाख बच्चों ने 'स्टूडेंट्स स्पेशल वीक' में भाग लिया था, जिसमें से 5 छात्र ही हॉट सीट पर पहुंचे थे.

kbc winner in madhubani
kbc winner in madhubani

By

Published : Dec 18, 2020, 3:42 PM IST

मधुबनी:मध्यम परिवार से आनेवाली दीक्षा ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर पहुंची खजौली प्रखंड के सुक्की गांव निवासी मनीष मिश्र की बेटी दीक्षा कुमारी ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है. कौन बनेगा करोड़पति 'स्टूडेंट्स स्पेशल वीक' के हॉट सीट पर दीक्षा पहुंची है.

परिवार में खुशी का माहौल
साधारण किसान परिवार की दीक्षा पहुंची केबीसीदीक्षा सुक्की गांव के साधारण किसान मनीष कुमार मिश्र और सरकारी विद्यालय की शिक्षिका सुप्रीता कुमारी की पुत्री है. वह जवाहर नवोदय विद्यालय की आठवीं वर्ग की छात्रा है. दीक्षा महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ 6 लाख 40 हजार रुपये जीती. केबीसी 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' के स्पॉन्सर ने 5 लाख का स्कॉलरशिप भी दिया. दीक्षा अपनी जीत का श्रेय अपने बडे़ भाई दिगदर्शन कुमार मिश्र को देती है.
देखें रिपोर्ट

हॉट सीट पर कैसे पहुंची दीक्षा
केबीसी 'स्टूडेंड स्पेशल वीक' के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पूरे देश के डेढ़ लाख छात्रों ने इसमे भाग लिया था. क्वीज प्रतियोगिता करीब 20 दिन तक चला. क्वीज में सबसे अधिक प्रश्नों का जबाव देने वाले करीब 200 छात्रों के नामों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. 2 नवम्बर को ऑनलाइन ऑडिशन हुआ था. 10 नवम्बर को केबीसी में निबंधन हुआ था. 16 नवम्बर को दीक्षा का पर्सनल इंटरव्यू हुआ. 7 दिसम्बर को हॉट सीट पर 8 छात्रों को बुलाया गया था. जिसमें से केवल पांच छात्र ही हॉट सीट पर पहुंच पाये. जिसमें से एक दीक्षा भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details