मधुबनी:बाबूबरही थानाक्षेत्र में 18 जनवरी को राजेश कुमार साफी के साथ हुए मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिला पुलिस ने मंगलवार को मामले में शामिल 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मधुबनी: पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - police revealed the robbery
गिरफ्तार आरोपी लूट में पुलिस वर्दी का उपयोग करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर लूट और चोरी के कई मामले में संलिप्तता की आशंका है. पुलिस आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस वर्दी और जिंदा कारतूस बरामद
लूटकांड के बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने खजौली थानाक्षेत्र के भकुआ से 3 आरोपियों और लदनिया थानाक्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 जिंदा कारतूस और पुलिस की वर्दी भी बरामद की है.
लूट के कई मामलों में थे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लूट में पुलिस वर्दी का उपयोग करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर लूट और चोरी के कई मामले में संलिप्तता की आशंका है. पुलिस आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.