बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया फिर नदी में फेंककर ली जान, चारों आरोपी गिरफ्तार - मधुबनी अपराध

मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र में मुर्शिदाबाद के मोहम्मद याकूब की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने उसे पहले कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया था फिर नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jhanjharpur DSP Ashish Anand
झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद

By

Published : Feb 5, 2021, 5:13 PM IST

मधुबनी: जिले के भेजा थाना क्षेत्र के महापतिया गांव में 25 साल के युवक मोहम्मद याकूब की हत्या अक्टूबर 2020 में कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी मोहम्मद कलाम और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर याकूब को पिला दिया था और फिर उसे कोसी नदी में फेंक दिया था.

लुधियाना भाग गया था मुख्य आरोपी
झंझारपुर के डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि अक्टूबर 2020 के पहले सप्ताह में एक केस दर्ज किया गया था. मुर्शिदाबाद के मोहम्मद याकूब की हत्या कर दी गई थी. याकूब सुपौल में रहकर फेरी का काम करते थे. उनके कुछ सहयोगी भेजा थाना क्षेत्र में रहते थे.

देखें रिपोर्ट

मोहम्मद लियाकत ने मोहम्मद याकूब को बुलाया था. इसके बाद से वह लापता था. उस समय दो लोगों (मोहम्मद लियाकत और मोहम्मद अब्दुल) की गिरफ्तारी हुई थी. उनलोगों ने स्वीकार किया था कि कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर याकूब को पिला दिया था और उसे नदी में फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें-मधुबनी: मिट्टी के धसना में दबकर एक बच्ची की मौत, 3 घायल

"मुख्य आरोपी मोहम्मद कलाम ऊर्फ भुट्टो लुधियाना भाग गया था. गुरुवार को वह अपने घर मोहबतिया पहुंचा. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी मोहम्मद इरशाद की गिरफ्तारी हुई है. इस केस में चार लोग अभियुक्त थे. चारों की गिरफ्तारी हो गई है. ये लोग बाल की फेरी का काम करते थे. ये लोग गांव-गांव से बाल कलेक्ट कर बेचते थे."- आशीष आनंद, डीएसपी, झंझारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details