मधुबनी:बिहार के मधुबनी में (Police Arrested murderer In Madhubani) भैरवस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस पिछले महीने हुए हत्याकांड में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा गांव के रहने वाले राजेश ठाकुर (57 वर्ष) के पुत्र गणेश ठाकुर, मुज्जफरपुर कोल्हुआ थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी डबरु पासवान (25 वर्ष) के पुत्र सुनील कुमार पासवान, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हुआ निवासी राम सेवक राम के पुत्र अमीर कुमार (24 वर्ष) और मधुबनी जिला के खुटौना के निवासी अब्दुल हाफिज के पुत्र मिनहाज (40 वर्ष) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल
हत्या मामले में गिरफ्तारी: मामले में डीएसपी आशीष आनंद ने जानकारी दी है कि थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपनी टीम के साथ मामले के उद्भेदन करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रहे थे. एक महीने के बाद हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि भैरवस्थान थाना क्षेत्र में तालाब के किनारे से युवक का शव बरामद किया गया था. मृतक युवक के मोबाइल की जांच करने के बाद कुछ लोगों के नम्बर मिले थे. जिसके आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों का मोबाइल नंबर मिला है. पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी के फुटेज खंगालने पर मृतक के पिकअप गाड़ी और एक अन्य संदिग्ध गाड़ी के होने के प्रमाण पुलिस को प्राप्त हुए थे.