मधुबनी: लॉकडाउन-2 में जिला प्रशासन पूरी सख्ती से काम कर रहा है. सोमवार को जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर भीड़ लगाए मिले. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने सड़कों पर सख्ती बरती शुरू कर दी है. डीएम के आदेश के बाद जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.
लॉकडाउन-2 में पुलिस-प्रशासन सख्त, हर आने-जाने वालों की हो रही निगरानी - मधुबनी में कोरोना मरीज
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मधुबनी पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती बरती जा रही है. पुलिस लगातार हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है.
जिन जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. वहां, पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही बेवजह घूमने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से मधेपुर करहारा, कलुआही, पिपरौलिया और मधुबनी शहर के कोतवाली चौक को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस जगह पर करोना पॉजिटिव के मरीज मिले थे. सोमवार तक 500 सैंपल भेजा गया था, जिसमें 5 पॉजिटिव केस पाया गया. इसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
बिहार में कोरोना के 346 केस
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. अब तक सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 346 पहुंच चुकी है. जिसमें 2 की मौत भी हो चुकी है. हालांकि प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार लोगों की रक्षा के लिए लगातार काम जारी है.