मधुबनी: जिले में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष हीरालाल मंडल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना खुटौना थानाक्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि खुटौना के दुर्गीपट्टी गांव निवासी हीरालाल मंडल गुरुवार रात मधुबनी जिला मुख्यालय से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों को वे सीहुला गांव में सड़क किनारे जख्मी हालत में मिले.
मधुबनी: पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या करने की आशंका - suspicious circumstances
परिजनों ने हत्या की बात कही है. उनका कहना है कि मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है साथ ही गले पर भी चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या की है.
परिजनों ने जताई मौत की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत काफी गंभीर थी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना के बाद से ही गांव में मातम का माहौल है. परिजनों ने हत्या की बात कही है. उनका कहना है कि मृतक के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है साथ ही गले पर भी चोट का निशान मिला है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस गहनता से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मामला सड़क हादसे का भी हो सकता है. हालांकि, पुलिस ने मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. दुर्गीपट्टी पैक्स अध्यक्ष की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.