मधुबनी:कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए बिहार के सांसद आगे आ रहे हैं. भाजपा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र मधुबनी के लिए अपने सांसद निधि से एक माह का वेतन व एक करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने के लिए अनुशंसा की है.
मधुबनी सांसद ने एक करोड़ व एक माह का वेतन देने की अनुशंसा की
कोरोना वायरस दुनिया भर में महामारी का रूप धारण कर चुका है इस आपदा से बचने के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. इससे उभरने के लिए सरकार, प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी बढ़ा दी है. मधुबनी सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने अपने एक महीने का वेतन एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है. सांसद निधि ऐच्छिक कोष से एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा की है. वैश्विक महामारी कोविड 19 प्रकोप से आवश्यक उपकरण की खरीद, बचाव एवं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अपने सांसद निधि कोष से यह राशि सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की है.