बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कोरोना से लड़ने के लिए सांसद अशोक यादव ने दिया एक करोड़ - मधुबनी

मधुबनी सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने अपने एक महीने का वेतन एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है, और सांसद निधि ऐच्छिक कोष से एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा किया है.

madhubani
madhubani

By

Published : Mar 31, 2020, 10:53 AM IST

मधुबनी:कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के लिए बिहार के सांसद आगे आ रहे हैं. भाजपा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र मधुबनी के लिए अपने सांसद निधि से एक माह का वेतन व एक करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने के लिए अनुशंसा की है.

मधुबनी सांसद ने एक करोड़ व एक माह का वेतन देने की अनुशंसा की

कोरोना वायरस दुनिया भर में महामारी का रूप धारण कर चुका है इस आपदा से बचने के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. इससे उभरने के लिए सरकार, प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी बढ़ा दी है. मधुबनी सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने अपने एक महीने का वेतन एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है. सांसद निधि ऐच्छिक कोष से एक करोड़ रुपए देने की अनुशंसा की है. वैश्विक महामारी कोविड 19 प्रकोप से आवश्यक उपकरण की खरीद, बचाव एवं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अपने सांसद निधि कोष से यह राशि सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की है.

मधुबनी सांसद का अनुशंसा पत्र

देखें यह खास रिपोर्ट:भारत में कोरोना : दिल्ली से सामने आए 25 नए मामले, देश में 1251 संक्रमित

जनप्रतिनिधि कर रहे बढ़-चढ़कर भागीदारी

अब प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर कोविड 19 के राहत के लिए पहल शुरू कर दिया है. सांसद डॉ अशोक कुमार यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र के मधुबनी जिला के बिस्फी, बेनीपट्टी, हरलाखी, मधुबनी विधानसभा क्षेत्र एवं दरभंगा जिला के 20 विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए राहत सामग्री खरीदने खर्च हेतु राशि देने की अनुशंसा की है. वहीं, इससे पूर्व झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के लिए एक करोड़ रुपए सांसद निधि कोष से देने की अनुशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details