मधुबनी: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर देखव्यापी लॉकडाउन लागू है. जिसकी वजह से दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में गए मजदूर फंस गए हैं. ऐसे में मजदूर पैदल या अन्य साधनों से लगातार अपने घर लौट रहे हैं. इस दौरान यूपी में बिहार के 2 प्रवासी मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मधुबनी के मजदूर की UP में मौत, एक अन्य घायल - बासोपट्टी बाजार
मधुबनी के बासोपट्टी थाना अंतर्गत बासोपट्टी बाजार के दो मजदूर बाराबंकी में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे. कोरोना वायरस के डर से दोनों मजदूर अपने गृह जिले में लौट रहे थे. वो बस पकड़ने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे कि सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए.
ट्रक की चपेट में आए 2 प्रवासी मजदूर
बताया जा रहा है कि मधुबनी के बासोपट्टी थाना अंतर्गत बासोपट्टी बाजार के दो मजदूर बाराबंकी में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. कोरोना वायरस के डर से वो अपने गृह जिले में लौट रहे थे. दोनों मजदूर बस पकड़ने के लिये रोड क्रॉस कर रहे थे कि सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक चालक दोनों मजदूरों को कुचलते हुये फरार हो गया.
एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
इसके बाद आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने दोनों मजदूरों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मृतक लक्ष्मण पासवान के परिजनों को मौत की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन मजदूर के शव की मांग कर रहे हैं.