मधुबनीः पूर्व मंत्री व झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों के साथ झंझारपुर नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और पार्षद उपस्थिति रहे. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर नगर पंचायत के अधिकारियों व पार्षदों के साथ की बैठक
पूर्वमंत्री व झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने नगरपंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्षदों के साथ बैठक की.
विधायक ने की बैठक
झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा जानकी विवाह भवन झंझारपुर में विकास को लेकर अहम बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने बारी-बारी से वार्ड पार्षदों से नगर पंचायत में हो रहे समस्या, जल नल योजना,आवास योजना,अतिक्रमण व सड़क जाम आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी प्राप्त की. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड पार्षद, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी,सीओ, थाना अध्यक्ष सभी बैठक में मौजूद रहे.