मधुबनी: बिहार बोर्ड की मैट्रिक का परिणाम (Bihar Matric Result 2023) शुक्रवार को आ गया. इस बार 81 फीसदी से ज्यादा बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं. इस बार मैट्रिक का टाॅपर शेखपुरा जिले का मो. रुम्मान अशरफ बना है. वहीं इस बार मधुबनी जिले से भी पांच छात्रों के नाम टाॅपरों में शामिल हैं. इसके साथ ही सूबे में सेकेंड टाॅपर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा बनी है. तीसरा रैंक नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित को मिला है.
ये भी पढ़ेंः Matric Bihar Toper: मैट्रिक फेल माता-पिता की बेटी बनीं बिहार टॉपर, आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना सपना
33 लड़कियां टाॅपर सूची मेंः इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं. इसमें 33 लड़कियां हैं. टॉपर रुम्मान अशरफ को 489 नंबर आए हैं. वहीं सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 486 अंक प्राप्त हुए हैं. बिहार बोर्ड ने दो महीने से भी कम समय में 16 लाख के करीब परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया. इसके लिए टॉपरों का फिजिकल वेरिफिकेशन पहले किया जा चुका था. इस बार एग्जाम में कुल 4 लाख 73 हजार 615 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन आए हैं. वहीं 5 लाख 11 हजार 623 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास किये हैं और 2 लाख 99 हजार 518 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
मधुबनी के पांच छात्र टाॅपरों की सूची में शामिलः बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित मे टॉपर सूची में शामिल मधुबनी जिले के दिवाकर झा, बरुआर (478 अंक), अंकित कुमार झा, बासोपट्टी (477 अंक), मोनू कुमार नरहिया (477 अंक), गणेश कुमार सिंह, सिद्धप-परसाही, लदनियां (477 अंक), नीतीश कुमार यादव, खुटौना (476 अंक), प्रज्वल कुमार, खुटौना (476 अंक) प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. सफल छात्रों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.