मधुबनी(झंझारपुर): वरीय उप समाहर्ता सह झंझारपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ विकास कुमार को शनिवार को विदाई गई. इस दौरान मिथीला पाग, माला और अंग वस्त्र से उनका सम्मान किया गया. अपने प्रति लोगों का स्नेह देखकर विकास कुमार भावुक हो गए.
मधुबनीः झंझारपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ को दी गई विदाई, सम्मान पाकर हुए भावुक - Jhanjharpur news
वरीय उप समाहर्ता सह झंझारपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि कोरोना संटक के समय में यहां काम करना अपने-आप में अलग अनुभव है. उन्होंने स्थानीय लोगों को काम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया.
सहयोग के लिए धन्यबाद- प्रभारी बीडीओ
विकास कुमार ने कहा कि यहां काम करते हुए जनप्रतिनिधि, पत्रकार और स्थानीय लोगों का जो सहयोग मिला, वह सराहनीय है. यहां को लोगों से मिला प्यार कभी नहीं भूल सकूंगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संटक के समय में झंझारपुर प्रखंड में काम करना अपने-आप में अनूठा अनुभव है.
सरकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारा
बता दें कि वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार को जिलाधिकारी ने 11 जून को कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति में झंझारपुर प्रखंड के बीडीओ का प्रभार दिया था. उन्होंने इस चुनौती को सहजता से स्वीकार किया और अल्प समय में ही अपने नेतृत्व क्षमता की बदौलत लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ी. कोरोना से बचाव के उपाय के साथ-साथ उन्होंने जन कल्यानकारी योजनाओं को भी धरातल पर उतारा.