मधुबनीःजिला के डीएसपी सुमीत कुमार की गाड़ी जयनगर से लदनिया जाने के क्रम में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. डीएसपी बाल-बाल बच गए. ये हादसा जयनगर थाना क्षेत्र बेला गांव के पास हुआ. जख्मी सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
मधुबनी : इस तरह से खाई में गिरी DSP की गाड़ी - police jeep
वाहन में सवार सभी लोग जख्मी हो गए. जिनका इलाज मधुबनी में किया गया. चालक की हालत गंभीर है.
टायर पंचर होने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि वाहन का टायर पंचर होने से वह पलटी खा गई और खाई में जा गिरी. वाहन में मौजूद डीएसपी व चालक समेत गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहन का शिशा तोड़ कर सभी को बाहर निकाल निकाला गया.
चालक गंभीर रूप से जख्मी
सभी को इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां 45 वर्षीय चालक बैजनाथ की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जबकि डीएसपी सुमीत कुमार, बार्डीगार्ड अमीत कुमार, सन्नी सभी को चोटें आईं हैं. जिनका इलाज मधुबनी में किया गया.