मधुबनी :झंझारपुर डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठकर में डीएसपी बारी-बारी से अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों से रू-ब-रू हुए. इसके साथ ही सभी कांडों की समीक्षा के बाद उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
गुरुवार को झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने अपने कार्यकाल प्रकोष्ठ में क्राइम मीटिंग की. मीटिंग के दौरान डीएसपी ने बारी-बारी से अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ सभी कांडों की समीक्षा के बाद थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि ठंड के समय में गृह भेदन के मामले बढ़ सकते हैं. इस पर विशेष सतर्कता की जरूरी है. बीते दिनों क्लीन शराब अभियान के बाद भी इसे मजबूती से जारी रखने का निर्देश दिया.
बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?
दागियों की करवाई जाए परेड
शराब मामले में कोई भी सूचना मिलने पर सभी थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करने का आदेश डीएसपी ने दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शराब मामले में जीरो टॉलरेंस पर चलना है. इसके अलावा कांड के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. गुंडे और दागी लोगों को थाने पर बुलाकर परेड करवाने को कहा गया है.
तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान
कोर्ट को सुपुर्द करें क्रिमिनल रिकॉर्ड
डीएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि शराब मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की पुरानी हिस्ट्री भी कोर्ट में समर्पित करें. डीएसपी की इस क्राइम मीटिंग में झंझारपुर इंस्पेक्टर महफूज आलम, झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि, भैरवस्थान थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, जितेंद्र कुमार साहनी, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमृत लाल मीणा, अजीत कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.