बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः 'टीका एक्सप्रेस' करेगा लोगों का टीकाकरण, 21 गाड़ियों के जिलाधिकारी ने किया रवाना

मधुबनी जिले में डीएम ने गुरुवार को 21 “टीका एक्सप्रेस” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टीका एक्सप्रेस से लोगों को घर के पास हा कोरोना का टीका उपलब्ध हो सकेगा.

darbhnaga
टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मधुबनी डीएम

By

Published : May 28, 2021, 4:21 AM IST

मधुबनीः वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है. मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर सेकी शुरूआत की. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस टीका एक्सप्रेस को रवाना किया.

इसे भी पढ़ेंःमधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण

लोगों को घर के पास ही मिल सकेगा टीका
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है. कोरोना जैसी महामारी से स्थायी रूप से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

जिसमें तेजी लाने के उद्देश्य से ज़िला प्रशासन द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए 21 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

डीएम ने बताया कि ये टीका एक्सप्रेस जिले के सभी प्रखंडो के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का टीकाकरण करने का काम करेगें. इसके अलावा ये वदन लोगों को कोरोना, अससे वचाव ओर टीकाकरण कराने को लेकर लोगों को जागरूक भी करने का काम करेंगे.

डीएम ने टीका एक्सप्रेस चलने से अब आसानी से लोग अपने घर के पास ही कोरोना का टीका लगवाया सकेंगे. इससे ना सिर्फ लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी, बल्कि वैक्सीनेशन अभियान को भी गति मिलेगी. जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा भी किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details