मधुबनीः वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने को लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लगा हुआ है. मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर सेकी शुरूआत की. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस टीका एक्सप्रेस को रवाना किया.
इसे भी पढ़ेंःमधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण
लोगों को घर के पास ही मिल सकेगा टीका
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है. कोरोना जैसी महामारी से स्थायी रूप से मुक्त होने के लिए जिले में लगातार कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.