मधुबनी:जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. जिसमें जिले में कोविड-19 की स्थिति और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किेए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया.
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियोंको कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कुल 75 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 44 संक्रमितों में कोरोना के लक्षण है, बाकी अन्य में कोई लक्षण नहीं है. बेनीपट्टी प्रखंड में सबसे ज्यादा और दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित झंझारपुर एवं मधुबनी अरबन में पाया गया है. वहीं जिले के पांच प्रखंड- बासोपट्टी, खुटौना, लदनिया, लौकाही और मधवापुर में अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला है.
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित 21 से 40 उम्र वाले व्यक्ति है. वहीं एक संक्रमित की मृत्यू हुई है. जिलाधिकारी के अनुसार जहां-जहां संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है. अभी तक कुल 45 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है.