बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कोरोना मरीजों के लिए प्रखंडवार हेल्पलाइन नंबर जारी, देखें लिस्ट - Helpline number for medical aid

मधुबनी में अब जिलाधिकारी ने पखंडवार हेल्पाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसी कोरोना पीड़ित को अगर किसी तरह की दिकक्त है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Apr 27, 2021, 10:56 PM IST

मधुबनी: जिले मेंकोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार ने आम लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शहर वासियों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रखंडवार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल कर लोग सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें; बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान

प्रखंड वार जारी किए गए नंबर

  • राजनगर-6276240597
  • बाबूबरही-8603169699
  • खजौली-6276274039
  • कलुआही-6276257036
  • रहिका-9708460725
  • पंडौल-6201338715
  • हरलाखी-8210388966
  • बेनीपट्टी-8360598270 (प्रथम पाली), 9472676790 (द्वितीय पाली), 9471823187 (तृतीय पाली)
  • मधवापुर-7761968227
  • बिस्फी-9546517549
  • जयनगर-6246222150
  • लदनियाँ-9973254808
  • बासोपट्टी-8004351512
  • मधेपुर-8294443432
  • लखनौर-9939430545
  • झंझारपुर-7482945933
  • अंधराठाढ़ी-6200883574
  • फुलपरास-8210516201
  • घोघरडीहा-8789445200
  • खुटौना-7033395422
  • लौकही-8210486556.

ABOUT THE AUTHOR

...view details