मधुबनी:बिहार में होली पर्व (Holi Festival In Bihar) को लेकर जश्न शुरू हो गया है. जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मधुबनी में होली का खुमार चढ़ चुका है. गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में डीएम अमित कुमार (Madhubani DM Amit Kumar) ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें-नेताओं पर भी चढ़ा होली का रंग, विधानसभा में डिप्टी CM और महिला विधायकों ने खेली होली
डीएम अमित कुमार ने दी होली की शुभकामनाएं: जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद आई यह होली तमाम जिला वासियों सहित सभी लोगों के लिए सुखमय हो. इस मौके पर जिला अधिकारी के कक्ष में डीडीसी विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता विशाल कुमार सहित जिले के प्राधिकारी उपस्थित रहे.