मधुबनी:मधुबनी में शिक्षा विभाग के डीपीओ राजेश कुमार मिश्र रविवार देर शाम से लापता हैं. उनका सरकारी नंबर एवं प्राइवेट नंबर दोनों स्विच ऑफ आ रहा है. डीपीओ की पत्नी अर्चना कुमारी ने अपहरण होने की आशंका जताते हुए मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में मामला दर्ज कराया (DPO missing from Muzaffarpur to Madhubani) है. आवेदन में लिखा है कि पति मधुबनी मे पोस्टेड हैं. रविवार को छुट्टी होने के कारण आए थे. दोपहर को तैयार होकर बाहर निकले. शाम तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
इसे भी पढ़ेंः Madhubani Crime News: भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 15 लाख रुपए की स्मैक और शराब बरामद
थाने में प्राथमिकी दर्ज करायीः मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी मधुबनी को आवेदन देकर आवश्यक छानबीन कर सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डीपीओ राजेश कुमार मिश्र रविवार काम से घर से बाहर निकले थे. उसके बाद उनके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की. पत्नी ने अहियापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. उनका सरकारी और निजी मोबाइल दोनों स्विच ऑफ आ रहा है. उनका घर दरभंगा जिला के लहरिया सराय में है. मुजफ्फरपुर में मकान बनाकर परिवार बच्चे के साथ रहते हैं. मधुबनी में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं.