बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के मद्देजनर मधुबनी पहुंचे मदन मोहन झा, कई स्कूलों का किया दौरा - दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

सियासी दलों के सामर्थ्य और रणनीति की असली परीक्षा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में होगी. बिहार में इस कोटे की कुल आठ सीटें हैं. मदन मोहन झा दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि हैं. उनका कार्यकाल इस साल पूरा हो रहा है.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा

By

Published : Feb 14, 2020, 7:31 PM IST

मधुबनी:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा शुक्रवार को मधुबनी पहुंचे. यहां उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षकों से मुलाकात की. मौके पर मदन मोहन झा ने कहा कि वे दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि हैं इसलिए वे यहां आते रहते हैं. इस बार भी वे बतौर जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने लखनौर, मधेपुर के पचही, झंझारपुर प्रखंड के 25 से ज्यादा संस्थान में कार्यरत शिक्षकों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. बता दें कि शिक्षक निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर मदन मोहन झा जिले में पहुंचे थे.

शिक्षकों से मिलने पहुंचे मदन मोहन झा

ये भी पढ़ें:बैठक पर बोली RJD- 'बिन तेजस्वी महागठबंधन की कैसी मीटिंग?'

ये लोग रहे मौजूद

मदन मोहन झा के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा, जिला पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव, युवा कांग्रेस के आनंद कुमार झा, भास्कर चौधरी, सुजीत कुमार झा, सुमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details