मधुबनीः बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा के नवटोली समिया पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ से त्रस्त विस्थापित परिवारों के बीच साड़ी और राशन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ के लिए सरकार की तरफ से कोई तैयारी नहीं की गई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार की जनता कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेलने को विवश है. पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से ग्रस्त है. बिहार सरकार लोगों के लिए ना तो कोरोना से बचाव का इंतजाम कर पाई और ना ही बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराया जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच मदन मोहन झा 'महामारी को सरकार ने हल्के में लिया'
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार बाढ़ और कोरोना से बचाव में पूरी तरह से फेल है. बिहार सरकार ने पहले कोरोना वायरस महामारी को बड़े ही हल्के में लिया था. लेकिन जब कोरोना के संक्रमण से एमएलसी, सिविल सर्जन की मौत हुई , कोरोना संक्रमण सीएम आवास और राजभवन तक पहुंचा, तब सरकार जगी है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्तर पर मिलेगी सभी सुविधाएं
'अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधान सचिव के हटाया'
वहीं, प्रधान सचिव के हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है. सुविधा है नहीं तो इसमें प्रधान सचिव की क्या गलती. बिहार में डॉक्टर, नर्स ,बेड की घोर कमी है. अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. लोग विवश हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब, मजदूर, शोषित और वंचित लोगों की मदद करती रही है. इस आपदा के समय में भी कांग्रेस पार्टी लोगों को हर संभव मदद कर रही है.