मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट (LPG Cylinder Blast in Madhubani) के चलते 12 लोग झुलस गए. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र (Caught Fire In Benipatti Thana Area) के दामोदरपुर गांव का है. सभी घायलों को बेनीपट्टी के पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसे में चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक
हादसा उस वक्त हुआ जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी अपने घर के गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर रहीं थीं. जैसे ही उन्होंने गैस जलाया सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया. धमाके से एसबेस्टस की छत भी उड़ गई. हादसे में अरविंद कुमार मिश्र (50 वर्ष), प्रांजलि कुमारी (21 वर्ष), रिंकू देवी (40 वर्ष), डॉ. महेश ठाकुर (80 वर्ष), सत्यम झा (25 वर्ष), अनिता देवी (55 वर्ष), मंजू देवी (50 वर्ष), रेणु देवी (45 वर्ष), कौशल्या देवी (75 वर्ष), राजन झा (28 वर्ष), ममता देवी और आनंद झुलस गए.
हादसे में राधा देवी सकुशल बच गईं. लेकिन आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग हादसे के चपेट में आ गए. इस घटना में दो घर भी जल गए. फिलहाल, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, जख्मी लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी में भर्ती कराया गया.
चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. जैसे-जैसे झुलसे लोगों को बेनीपट्टी के पीएचसी पहुंचाया जा रहा था भीड़ बढ़ती जा रही थी. थोड़ी देर में पीएचसी परिसर एम्बुलेंस से भर गया.