मधुबनी:बिहार के मधुबनीमें प्रेम (Youth killed in Madhubani) प्रसंग में घर से बुलाकर युवक की हत्या कर दी. सुबह शव मिलने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने शव की पहचान एक गांव के ट्रैक्टर चालक के रूप में की. परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच को बांस-बल्ले से घंटों जाम कर दिया. सड़क पर आग लगाकर उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.
ये भी पढ़ें : प्रॉपर्टी के लालच में रिश्तेदार की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी का आश्वासन पर जाम हटाया :सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा कई थानों के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्के साथ सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, ललमनियां ओपी थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन तथा लौकही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दलबल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंच उग्र ग्रामीणों को अपनी सूझबूझ से जल्द अपराधियों को अपने गिरफ्त में लेने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम को किसी तरह हटवाया.