मधुबनी:जिले में ऐसा लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान अभी सो रहा है. जैसे-जैसे 2 अक्टूबर गांधी जयंती की तारीख नजदीक आएगी. प्रशासन स्वच्छता की कवायद में नजर आएगा. लेकिन ताजा तस्वीरें कुछ ऐसी हैं कि कब जिले में कोई महामारी फैल जाए, ये कहा नहीं जा सकता. यही नहीं मधुबनी नगर परिषद में ही कूड़े और गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
मधुबनी नगर परिषद की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने वाला नगर परिषद, अपने चारो ओर फैली हुई गंदगी पर ही रोना रो रहा है. मधुबनी नगर परिषद में कूड़ा-करकट और गंदगी का ढेर लगा हुआ है. नाली में गंदगी की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नाली से दुर्गंध आनी शुरू हो गई है.