मधुबनी: स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार की है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मधुबनी: स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर लाखों की लूट, अस्पताल में भर्ती - मधुबनी में लूट
मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर लाखों की लूट की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस
मुकेश कुमार जब अपनी दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे. तो घर से चंद कदम की दूरी पर ही कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. परिजन ने चाकू या अन्य हथियार से घायल करने की आशंका जताई है. घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा. जख्मी युवक को कई जगहों पर चोट लगी है. चिकित्सक ने जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है.