मधुबनी:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से लॉकडाउन का अनुपालन प्रभावी रूप से कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसके उलट शहर के सड़कों पर मेले की तरह लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. आलम ये है कि सुबह से दोपहर तक सड़कों पर काफी भीड़ जमा हो रही है.
मधुबनी में लॉकडाउन नियमों से बेपरवाह दिखे लोग, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ
मधुबनी में लॉकडाउन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. शहर की सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों से बेपरवाह दिख रहे हैं. वहीं इन सब मामलों पर प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.
जिला प्रशासन नहीं दे रही ध्यान
मधुबनी में लॉकडाउन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. शहर की सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों से बेपरवाह दिख रहे हैं. जिससे आए दिन जिले की मुख्य सड़कें घंटों तक अवरुद्ध रहती हैं. वहीं इन सब मामलों पर प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं. जबकि जिला प्रशासन की ओर से सभी थानाध्यक्षों को मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने वालों से जुर्माना वसूलने का सख्त निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी की अपील
- चिंताजनक बात है कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी के कारण जिले में संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी लोगों से लगातार घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील कर रहे हैं.