मधुबनी: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. बावजूद इसके कहीं शराब की अवैध तस्करी हो रही है तो कहींजहरीली शराब(Chapra Hooch Tragedy) पीने से 70 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. शराब बंदी के मामले ने फिलहाल बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है क्योंकि लगातार जहरीली शराब से मौत के बाद विधानसभा से लेकर संसद तक बिहार सरकार को घेरा जा रहा है. ताजा मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने लाखों रुपये की विदेशी शराब सहित 3 तस्कर को गिरफ्तार (3 liquor smugglers arrested) किया है.
ये भी पढ़ें-Chapra Hooch Tragedy: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब तक 71 मौतें.. SC में याचिका दायर
मधुबनी में लाखों की शराब बरामद:मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और चार कार के साथ 30 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त (Liquor seized in Madhubani) किया है. इस दौरान 3 शराब तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा. जिससे पुछताछ की जा रही है.