मधुबनी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब की बिक्री करना और पीना मना है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर ही है. इस कारोबार से जुड़े माफिया को पकड़ा जा रहा है. इसके बाद भी शराब माफिया सक्रिय हैं. नए-नए तरीके से शराब की तस्करी (liquor Smuggling hiding in DJ box in Madhubani) में लगे हैं. कहा जा सकता है कि ये लोग पुलिस के साथ 'तू डाल डाल तो मैं पात पात, तू पात-पात तो मैं चढ़ा आकाश' वाला खेल खेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः जैकेट में छुपा रखी थी इतनी दारू, पुलिस वाले भी देखकर दंग रह गए, देखें VIRAL VIDEO
क्या है मामलाः ताजा मामला मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार गांव का है. इंडो नेपाल सीमा पर सटे जयनगर थाना पुलिस ने नेपाल से बिना नंबर के ऑटो में चार डीजे साउंड बॉक्स में से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरभंगा जिला के भाल पट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय गांव निवासी कृष्ण कुमार साह के रूप में हुई है. पुलिस इस शराब तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में एसआई सुप्रिया कुमारी, पैंथर मोबाइल टीम के शुभम कुमार सिंह और दिलीप कुमार शामिल थे. इस तरह की नई तस्करी से पुलिस सतर्क है. एसपी सुशील कुमार ने डीजे साउंड में रखी शराब की पुष्टि करते हुए बताया जयनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शराब तस्कर नेपाल से शराब लाने की कोशिश कर रहा था.
"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के ऑटो पर रखे 4 डीजे साउंड बॉक्स में से 586 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. नेपाल से डीजे साउंड बॉक्स में शराब छुपा कर ला रहा था."- अमित कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष