मधुबनीः बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी हो रही है. इसी कड़ी में मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered in Madhubani) किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के इस्लामपुर से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस की ओर से मामले से जुड़े तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी (FIR Against Three People) दर्ज करायी गई है.
इन्हें भी पढ़ें-मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के गढ़ माने जाने वाले इस्लामपुर से छापामारी कर 729 लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है. एंटी लिकर टास्क फोर्स कैप्टन के फोन नंबर 9431257034 पर कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित सूचना दे सकता है.आईजी के निर्देश पर 15 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जाना है.
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई अरविंद कुमार और एएसआई संजय कुमार सिंह मात्र दो पुलिस बल के साथ इस्लामपुर गांव पहुंचे थे. इस्लामपुर के शराब उतारा जा रहा था. पुलिस को देखते ही स्टार्ट पोजिशन में खड़ी लाल रंग की स्कार्पियो भाग गई. पीछा करने पर उस स्कॉर्पियो का चालक बोरे में लदी शराब को कमला तटबंध के नदी किनारे फेंककर भाग गया.